Posts

Showing posts from March, 2023

Ek kavita 🤔

Image
 एक कविता अपने जान से प्यारे पापा के लिए ❤️ तुम और मैं पति पत्नी थे  तुम मां बन गई मै पिता रह गया तुमने घर संभाला मैने कमाई तुम मां के हाथ का खाना बन गई लेकिन मै कमाने वाला पिता रह गया जब जब बच्चों को चोट लगी तुमने उन्हें गले लगाया पर मैने कठोरता से डांटकर समझाया नतीजा तुम ममता की देवी बन गई मै कठोर पिता रह गया बच्चो ने जब जब गलतियां की तुमने उनका पक्ष लेकर उनकी प्यारी मम्मी बन गई और मैं "पापा कभी नहीं समझते वाला पिता रह गया" "पापा नाराज होंगे "कहकर तुम बच्चो की बेस्ट फ्रेंड बन गई और मैं बेवजह बच्चो पर गुस्सा करने वाला निष्ठुर पिता रह गया तुम घर में रही तुम्हारे आंसू बच्चो को दिख गए उन्हें लगा उन्हें सबसे ज्यादा प्यार मां ही करती हैं पर मेरे छुपे हुए आंसू बच्चे कभी देख ही नहीं पाए नतीजा मै निष्ठुर पिता बन कर रह गया ऐसा क्यों?  प्यार तो मैने भी तुम्हारे जितना बच्चो से किया पर तुम बच्चो की फेवरेट बनी रही मै बच्चो का दोस्त तक ना बन सका अगर लाइन अच्छी लगे तो एक बार पापा को स्माइल पास करके गले लगा कर thank-you जरूर बोलना  Writer ✍️ ✍️ : AAKASH GOSWAMI 
Image
 

Vishal Goswami ❤️❤️

Image
 

Vishalpuri0007

  जो मिल गई उसे फिर खोने नही देना, हंसते हुए चेहरे को कभी रोने नही देना, हम तो सात जन्मों के लिए बस तुम्हारे हैं, यह दिल हमें किसी और का होने नही देना। 💞😘💝🌹
 ✍️कुछ लिख नहीं पाते कुछ सुना नहीं पाते, हाल-ए-दिल जुबान पर ला नहीं पाते, वो उतर गए हैं दिल की गहराइयों में, वो समझ नहीं पाते और हम समझा नहीं पाते। 😊 तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में, सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में, एक दिन जब दोस्ती की आप से तो यूँ लगा, कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में।😀😀